रीवा। मनगवां विधानसभा में शनिवार को कांग्रेस ने जन आक्रोश आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंच से जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि मंदिर-मस्जिद जाने से उद्योगों में वृद्धि नहीं होती. यही वजह है आज हजारों हजार युवा बेरोजगार बैठे हैं. बीजेपी के राष्ट्रवाद को लेकर भी कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि जब किसी भी स्वतंत्रता सेनानी ने भाजपा से आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया तो भाजपाई कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ क्यों पढ़ाते हैं.
कांग्रेस को क्यों पढ़ाते हैं राष्ट्रवाद का पाठ?
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर भी तंज कसा है. बीजेपी के राष्ट्रवाद को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि जब बीजेपी के किसी भी नेता ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया तो वह राष्ट्रवादी कैसे हो सकते हैं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो रोजगार की बात नहीं करते, पाकिस्तान, धर्म की बात कर मुद्दों से भटकाते हैं. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम तब घटते हैं जब प्रधानमंत्री की दाढ़ी छोटी होती है.
(Kamal Nath on CM Shivraj) (Kamal Nath targets PM Modi)