ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनी मजाक, बिन दुल्हन लौटे 230 दूल्हे - रीवा मऊगंज

मऊगंज जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मजाक बनती नजर आई. मऊगंज में इसी योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया था.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आए जोड़े
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:39 PM IST

रीवा। मऊगंज जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मजाक बनती नजर आई. मऊगंज में इसी योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया था. जहां 230 जोड़ों का आवेदन जनपद पंचायत में शादी के लिए जमा किया गया था. इसी बीच जनपद सीईओ राजीव मिश्रा ने अचानक शादी का कार्यक्रम निरस्त कर दिया.

मजाक बनी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना


शादी कार्यक्रम रद होने के बाद दूल्हे के साथ आए परिजन बिना बहू के ही वापस लौटना पड़ा. इस मामले में सीईओ का कहना है कि सभी जोडे़ शादीशुदा थे. जांच के दौरान सिर्फ 16 जोड़े पात्र पाये गये, जबकि 214 आवेदक अपात्र थे. सवाल ये है कि ये आवेदन पंचायत द्वारा जमा कराये गये थे. फर्जी प्रस्ताव देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। मऊगंज जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मजाक बनती नजर आई. मऊगंज में इसी योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया था. जहां 230 जोड़ों का आवेदन जनपद पंचायत में शादी के लिए जमा किया गया था. इसी बीच जनपद सीईओ राजीव मिश्रा ने अचानक शादी का कार्यक्रम निरस्त कर दिया.

मजाक बनी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना


शादी कार्यक्रम रद होने के बाद दूल्हे के साथ आए परिजन बिना बहू के ही वापस लौटना पड़ा. इस मामले में सीईओ का कहना है कि सभी जोडे़ शादीशुदा थे. जांच के दौरान सिर्फ 16 जोड़े पात्र पाये गये, जबकि 214 आवेदक अपात्र थे. सवाल ये है कि ये आवेदन पंचायत द्वारा जमा कराये गये थे. फर्जी प्रस्ताव देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रीवा जिले के मऊगंज जनपद मे आज मुख्यमंत्री कन्या विबाह योजना के तहत सादी का आयोजन किया गया था!230 जोड़ो का आबेदन जनपद पंचायत मे सादी के लिये जमा हुआ था,पर मऊगंज जनपद सीईओ राजीव मिश्रा ने अचानक सादी का कार्यक्रम निरस्त कर दिये!जिसके कारण दूल्हे के साथ आये परिजन अपनी बरात लेकर बिना सादी के बापस चले गये!Body:रीवा जिले के मऊगंज जनपद मे आज मुख्यमंत्री कन्या विबाह योजना के तहत सादी का आयोजन किया गया था!230 जोड़ो का आबेदन जनपद पंचायत मे सादी के लिये जमा हुआ था,पर मऊगंज जनपद सीईओ राजीव मिश्रा ने अचानक सादी का कार्यक्रम निरस्त कर दिये!जिसके कारण दूल्हे के साथ आये परिजन अपनी बरात लेकर बिना सादी के बापस चले गये!

सीईओ का कहना है की सभी जोडे सादी सुदा थे,जांच दौरान सिर्फ 16 जोड़े पात्र पाये गये जबकी 214 आबेदन अपात्र थे!अब यहा बडा सबाल है की यह आबेदन पंचायतो के द्वारा जमा कराये गये थे!फर्जी प्रस्ताव देने बालो के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिये या नही,या फिर पंचायतो के द्धारा फर्जी प्रस्ताव देने के लिये सीईओ द्वारा इनाम दिया जायेगा!यह सीईओ बताने को तैयार नही है!Conclusion:सीईओ का कहना है की सभी जोडे सादी सुदा थे,जांच दौरान सिर्फ 16 जोड़े पात्र पाये गये जबकी 214 आबेदन अपात्र थे!अब यहा बडा सबाल है की यह आबेदन पंचायतो के द्वारा जमा कराये गये थे!फर्जी प्रस्ताव देने बालो के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिये या नही,या फिर पंचायतो के द्धारा फर्जी प्रस्ताव देने के लिये सीईओ द्वारा इनाम दिया जायेगा!यह सीईओ बताने को तैयार नही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.