ETV Bharat / state

Firing In Rews MP : रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव, युवक पर फायरिंग, तलवार लेकर पीछा किया, मची भगदड़ - रीवा में युवक पर फायरिंग

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी में सोमवार की रात उस वक्त खलबली मच गई जब खतरनाक हथियारों से लैस आधा दर्जन बेख़ौफ बादमाशों ने एक युवक को मारने के उद्देश्य से उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली युवक को न लगकर पास के ही चाय सुट्टाबार कैफे के टीन शेड में जा धंसी. युवक की जान बाल-बाल बच गई. इसके बाद बादमाशों ने युवक को तलवार लेकर दौड़ाया. युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. इस दौरान भीड़भाड़ वाले चौपाटी पर भगदड़ मच गई. (In Rewa miscreants fired at Chowpatty) (Firing on young man by miscreants) (Miscreants followed with a sword)

In Rewa miscreants fired at Chowpatty
रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 12:57 PM IST

रीवा। शहर में इन दिनो बेख़ौफ बदमाश इस कदर हावी हैं कि उन्हें कानून और पुलिस का डर नहीं है. बादमाशों द्वारा आए दिन सरेआम मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित चौपाटी का है, जहां पर सोमवार की रात हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला. बदमाशों ने चौपाटी के अंदर एक युवक पर पिस्टल से फायरिंग की. घटना रात 9 बजे के आसपास की है. बदमाशों ने पिस्टल लेकर तलवार लहराते हुए चौपाटी में तांडव मचाया, उस वक्त आसपास काफी भीड़ मौजूद थी. फायरिंग होते हैं घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

पुरानी रंजिश के कारण हुआ हमला : बताया जा है कि रोशन गुप्ता निवासी अमहिया का बदमाशों के साथ पुराना विवाद था. जिसके चलते उसे जान से मारने की नियत से बदमाश चौपाटी पहुंचे हुए थे. घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर जिला न्यायालय व एसपी आफिस सहित संभागयुक्त कार्यालय भी हैं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इस तरह की जगहों पर बदमाश बेख़ौफ होकर वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो फिर अन्य इलाकों की स्थिति क्या होगी.

In Rewa miscreants fired at Chowpatty
रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

पुलिस ने मौका-मुआयना किया : घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की और घटना की तफ्तीश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने देखा कि चाय सुट्टा बार कैफे कि टीन शेड मे गोली लगने के निशान थे. इसके अलावा वारदात को अंजाम देखकर भाग रहे बदमाशों के पिस्टल की मैगजीन रास्ते पर ही गिर गई थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

In Rewa miscreants fired at Chowpatty
रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

Watch Video: तालाब किनारे मिली महिला की अधजली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बदमाशों की तलाश जारी : पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि चौपाटी में किसी व्यक्ति को मारने कुछ बदमाश यहां पर आए हुए थे. इस दौरान बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग कर लोगों को डराने का प्रयास किया गया है. घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई है. दहशतगर्दी फैलाने वाले 3 लोगों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. (In Rewa miscreants fired at Chowpatty) (Firing on young man by miscreants) (Miscreants followed with a sword)

रीवा। शहर में इन दिनो बेख़ौफ बदमाश इस कदर हावी हैं कि उन्हें कानून और पुलिस का डर नहीं है. बादमाशों द्वारा आए दिन सरेआम मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित चौपाटी का है, जहां पर सोमवार की रात हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला. बदमाशों ने चौपाटी के अंदर एक युवक पर पिस्टल से फायरिंग की. घटना रात 9 बजे के आसपास की है. बदमाशों ने पिस्टल लेकर तलवार लहराते हुए चौपाटी में तांडव मचाया, उस वक्त आसपास काफी भीड़ मौजूद थी. फायरिंग होते हैं घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

पुरानी रंजिश के कारण हुआ हमला : बताया जा है कि रोशन गुप्ता निवासी अमहिया का बदमाशों के साथ पुराना विवाद था. जिसके चलते उसे जान से मारने की नियत से बदमाश चौपाटी पहुंचे हुए थे. घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर जिला न्यायालय व एसपी आफिस सहित संभागयुक्त कार्यालय भी हैं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इस तरह की जगहों पर बदमाश बेख़ौफ होकर वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो फिर अन्य इलाकों की स्थिति क्या होगी.

In Rewa miscreants fired at Chowpatty
रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

पुलिस ने मौका-मुआयना किया : घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की और घटना की तफ्तीश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने देखा कि चाय सुट्टा बार कैफे कि टीन शेड मे गोली लगने के निशान थे. इसके अलावा वारदात को अंजाम देखकर भाग रहे बदमाशों के पिस्टल की मैगजीन रास्ते पर ही गिर गई थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

In Rewa miscreants fired at Chowpatty
रीवा में चौपाटी पर गुंडों का तांडव

Watch Video: तालाब किनारे मिली महिला की अधजली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बदमाशों की तलाश जारी : पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि चौपाटी में किसी व्यक्ति को मारने कुछ बदमाश यहां पर आए हुए थे. इस दौरान बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग कर लोगों को डराने का प्रयास किया गया है. घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई है. दहशतगर्दी फैलाने वाले 3 लोगों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. (In Rewa miscreants fired at Chowpatty) (Firing on young man by miscreants) (Miscreants followed with a sword)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.