रीवा। वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों के अलग-अलग किस्से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा शहर में देखने को मिला, जहां दर्जन भर लोगों ने साइकिल से करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय करके रीवा पहुंचे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि उनको रास्ते में किसी भी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है.
बता दें कि इन मजदूरों को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर शहर जाना है. ये सब श्रमिक काम करने के लिए हैदराबाद गए थे, जो लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए थे. पिछले एक महीने से इन सभी मजदूरों का काम भी बंद था, जिसके चलते इन्हें भोजन की समस्या भी होने लगी थी. लोगों ने एक लंबा सफर साइकिल से तय करने का निश्चय किया.
ये मजदूर 19 अप्रैल को हैदराबाद से यूपी का सफर साइकिल से शुरू किया था. रास्ते में जब भी भूख लगती तो ये लोग स्टोप जलाकर भोजन बनाते थे और फिर आगे चल देते थे, एक दिन में ये लोग करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करते थे. इस दौरान रास्ते में कई मुश्किलें आईं. जिसका सबने मिलकर सामना किया और 13वें दिन ये सब रीवा पहुंच गए. रीवा में कंट्रोल रूम में वे आराम करने के लिए रुके थे. यहां उनके पैरों में सूजन आ गई थी जिससे वे आगे साइकिल चला पाने की स्थिति में नहीं थे. लिहाजा ये लोग प्रशासनिक अधिकारियों के पास मदद मांगने आए थे ताकि अपने घर पहुंच सके.