रीवा। शहर के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह उत्कृष्ट महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण,कारण,प्रभाव और समाधान विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोफेसर डॉ रामलाल शुक्ल प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल समते विभाग के तमाम छात्रों की मौजूदगी रही.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अखिलेश शुक्ल ने कहा कि तमाम खूबियों वाला ये प्लास्टिक जब उपयोग के बाद फेंक दिया जाता है तो यह अन्य कचरे की तरह आसानी से नष्ट नहीं होता और एक लंबे समय तक अपघटित न होने से लगातार एकत्रित होता है. जो कई समस्याओं को जन्म देता है.