रीवा। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के रीवा सर्किल में शासकीय विभागों के ढ़ाई करोड़ से ज्यादा बिल बकाया हैं. इनको वसूलने में विभाग के हाथ पांव फूल रहे है. कंपनी के सीएमडी के निर्देश जारी होने के बाद विभाग सक्रिय हो गया है और सभी सरकारी विभागों की सूची बनाई जा रही है. वहीं जिन विभागों ने बिल जमा नहीं किया है, पहले उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा, बाद में कनेक्शन काट दिया जाएगा.
जिले में सबसे ज्यादा बिल नगर निगम का 18 करोड़ बकाया है. वहीं शिक्षा विभाग ने भी अपना बकाया 1 करोड़ का बिल जमा नहीं किया है. स्वास्थ्य विभाग के 38 लाख सहित कई विभागों के बिल अभी बकाया हैं. गौर करने वाली बात ते ये हैं कि अगर किसी उपभोक्ता का बिल बकाया रहता है तो उसका कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया जाता है, वहीं सरकारी विभागों का करोड़ों रुपये के बिल बकाया होने के बाद भी उनका कनेक्शन नहीं काटा जाता है.