रीवा। जिले के नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव के भेजे मानहानि के नोटिस का पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने करारा जवाब दिया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वो खुद नगर निगम महापौर और एमआईसी सदस्यों की मानहानि कर रहे हैं और उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा है, इसलिए ये सब कर रहे हैं.
5 करोड़ नहीं देने पर दी कोर्ट जाने की चेतावनी
रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के बीच विवाद गहराता जा रहा है. नगर निगम आयुक्त ने सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ दिए गए बयानों से नाराज होकर विधायक राजेन्द्र शुक्ला को 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेज दिया है. उन्होंने नोटिस में साफ कहा है कि विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कई सभाओं और मीडिया में उनके खिलाफ मानसिक रूप से बीमार और मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने जैसे शब्दों का उपयोग किया है. इसकी क्षतिपूर्ति के रूप में उन्होंने पांच करोड़ रुपए मांगे हैं. ऐसा नहीं करने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
विधायक ने नोटिस का दिया करारा जवाब
वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन इस बात की जानकारी हुई है. उनका कहना है कि ये तो वहीं कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. नगर निगम आयुक्त ने खुद एमआईसी मेम्बरों सहित महापौर की मानहानि की है. उच्च न्यायालय की भी अवमानना की है, जिसके कारण उन्हें खुद ही नोटिस जारी की गई है. उन्होंने कहा की कुछ महीनों बाद जब ये रिटायर होंगे, तो इन्हें आगे राजनीति करने की इच्छा है, इसलिए ये सब कर रहे है.
ये भी पढ़े- रीवा नगर-निगम आयुक्त ने पूर्व मंत्री पर किया मानहानि का मुकदमा, मांगे पांच करोड़