रीवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में तबादला उद्योग के माध्यम से यह पैसा प्राप्त हुआ है. उन्होंने पिछले तीन महीने से प्रदेश में हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सरकार पर यह तंज कसा है.
राजेंद्र शुक्ला का कहना है की आचार संहिता लगी है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रभावशाली नहीं है. जिस तरह 3 माह से तबादला उद्योग मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है, उसी के माध्यम से यह पैसा प्राप्त हुआ है. आयकर विभाग सभी पर रूटीन नजर रखती है, तभी कार्रवाई करता है. उसी के अंतर्गत यह छापा मारा गया जिस तरह से 9 करोड़ की नकदी प्राप्त हुई है.
इस छापामार कार्रवाई से बरामद हुई नकदी से यह साबित होता है कि तबादला उद्योग के माध्यम से खूब पैसा प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है.
बाइट- राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक