रीवा। आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने आज रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर सीएम शिवराज ने ध्वजारोहण किया. सीएम ने ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया. समाहोर में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. वहीं इस दौरान सीएम ने विंध्य को कई सौगातें भी दी.
वहीं सीएम ने ट्वीट किया कि आज मैंने विंध्य की धरा पर तिरंगा झंडा फहराया है. विंध्य क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस दौरान सीएम धर्म स्वातंत्र्य कानून का जिक्र करते हुए लिखा कि हमने धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश 2020 लागू किया है. मध्यप्रदेश की धरती पर बालिकाओं को लोभ लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों को नहीं छोड़ेंगे.
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के लिए बनाए गए पांच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया. सीएम ने कहा कि 15 वर्षों में हुए विकास के कार्यों से रीवा की तस्वीर तेजी से बदल रही है। रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है.