रीवा। भीषण गर्मी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. रीवा शहर के ऐतिहासिक रानी तालाब में हजारों मछलियां गर्मी की वजह से मर गई. रीवा जिला प्रशासन को जैसे ही इस बात का पता चला तो रीवा कमिश्नर डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव ने तत्काल रानी तालाब का निरीक्षण कर मछलियों के मारे के जाने की वजह का पता लगाने के निर्देश दिए हैं.
तालाब किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि मछलियों के मरने की वजह भीषण गर्मी है. तालाब का पानी भी गर्मी से चलते खराब हो जाता है और उसमें दवाई भी नहीं डाली जा सकती है. जबकि जल स्तर दिन ब दिन नीचे जा रहा है, जिससे तालाब का पानी भी कम हो रहा है. भीषण गर्मी और तापमान के लगातार बढ़ने से पानी में ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है. जिस कारण अचानक एक साथ इतनी मछलियां मर गई.
रानी तालाब पर पहुंचे रीवा कमिश्नर डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि जैसे ही उन्हें मछलियों के मारे जाने का पता चला उन्होंने तत्काल यहां का दौरा किया है. कमिश्नर ने कहा कि हमने इस बात को पता लगाए जाने के आदेश दे दिए हैं. उनका कहना है कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि मछलियों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है या फिर किसी प्रकार की कोई शरारत की गई है.