रीवा। शहर में देर रात दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जहां दोनों ओर से जमकर लाठियां और कुल्हाड़ी चलाई गई, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
घटना जवा थाने के भनिगवां लोहारन टोला की है, जहां रहने वाले गोकुल विश्वकर्मा पिता छोटेलाल 41 वर्ष का अपने परिवार के ही राजेश विश्वकर्मा से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके बाद रात करीब आठ बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते-देखते हिंसक हो गई. लाठी और तेज धारदार हथियार लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत करवाया.
इस विवाद में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं, इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां गंभीर रुप से घायल दो लोगों को संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात गंभीर रुप से घायल गोकुल विश्वकर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
मृतक गोकुल विश्वकर्मा के भाई का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो चुका था. स्टे के बावजूद दूसरा पक्ष वहां जबरन निर्माण कार्य करा रहा था, जिसे रोकने पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. मृतक के भाई ने बताया कि इससे पहले वाली घटना में हुए विवाद की सूचना पुलिस को दी गई थी, बावाजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई.