रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे दो चोरों की घरवालों ने पेड़ से बांधकर बेदम पिटाई कर दी, बाद में दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पर थाने के अंदर ही एक चोर की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस की टीम अब मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी कैलाश लोधी ने पहले से ही काफी मात्रा में शराब का सेवन किया था, जिसके चलते उसकी पिटाई के बाद तबीयत खराब हो गई और अचानक ही उसने थाना परिसर में ही दम तोड़ दिया.
चोर को घर वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा: दरअसल मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चोरी करने के इरादे से 2 चोर घुस गए थे. इस बीच घरवालों ने चोरों को पकड़ लिया और फिर उनके द्वारा दोनों चोरों को घर के पास स्थित एक पेड़ में बांधकर पहले तो खूब पीटा, फिर चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच थाने के अंदर ही अचानक एक आरोपी कैलाश लोधी की तबीयत बिगड़ने लगी और वह उल्टी करने लगा. तभी पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
शराब के नशे था एक आरोपी: जानकारी के मुताबिक मृतक आरोपी कैलाश लोधी के खिलाफ पहले से ही मऊगंज थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं. उसने चोरी के इरादे से एक घर में प्रवेश किया, यहां पर घर वालों द्वारा उसकी पिटाई की गई. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. मामले पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मृतक आरोपी के साथ पिटाई करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर एएसडीओपी नवीन दुबे का कहना है की बुधवार की रात तकरीबन 2 बजे पुलिस की डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम घुरेहटा के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित एक मकान के अंदर चोरों के घुसे हुए थे. जिन्हें लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांधा हुआ है. सूचना मिलते ही तत्काल डायल हंड्रेड में तैनात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों को फरियादियों के द्वारा उन्हें पेड़ से बांधा गया था. पकड़े गए चोरों के सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान भी पाए गए थे. पुलिस की टीम दोनों आरोपी को फरियादियों के गिरफ्त से मुक्त करा कर थाने लेकर आई, लेकिन अत्यधिक शराब के सेवन के कारण एक आरोपी की थाने में ही तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.