ETV Bharat / state

रीवा: हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस पर लगाया जांच में लापरवाही का आरोप - हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

रीवा में दोहरे हत्याकांड के बाद, मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया, और हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की, साथ ही पुलिस पर ठीक से जांच न करने का आरोप लगाया

Family jamed regarding murder case
पीड़ित परिजनों ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:38 PM IST

रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में पीड़ित परिजनों ने बनकुइयां की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसमें कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. वहीं मामले को लेकर परिवार के लोगों ने चोरहटा थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टाफ को निलंबित करने की मांग की है.

इस दौरान पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास भी किया. वहीं परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी हुए विवाद को लेकर कई बार थाने में शिकायत की जा चुकी थी, मगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं ली गई, जिसके चलते परिवार के 2 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

दरअसल चोरहटा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर परिवार के 2 सदस्यों ने रावेंद्र पाण्डेय और उसकी पत्नी पुष्पा पाण्डेय पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया था. इससे पहले भी परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई थी, लेकिन थाना पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिस की वजह से उनकी जान चली गई.

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा नामजद किया गया, जिसमें 8 आरोपियों में से 6 की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं अभी भी दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में पीड़ित परिजनों ने बनकुइयां की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसमें कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. वहीं मामले को लेकर परिवार के लोगों ने चोरहटा थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टाफ को निलंबित करने की मांग की है.

इस दौरान पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास भी किया. वहीं परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी हुए विवाद को लेकर कई बार थाने में शिकायत की जा चुकी थी, मगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं ली गई, जिसके चलते परिवार के 2 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

दरअसल चोरहटा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर परिवार के 2 सदस्यों ने रावेंद्र पाण्डेय और उसकी पत्नी पुष्पा पाण्डेय पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया था. इससे पहले भी परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई थी, लेकिन थाना पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिस की वजह से उनकी जान चली गई.

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा नामजद किया गया, जिसमें 8 आरोपियों में से 6 की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं अभी भी दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.