रीवा। जिले में 66 हजार बिजली उपभोक्ताओं से बिजली विभाग बकाया बिल नहीं वसूल पा रहा है. सालों से बिजली का बिल बाकी है.बिजली विभाग की हालत खस्ता है. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएगा.
रीवा में तकरीबन 205 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बकाया है. सालों से बाकी बिल लोग नहीं जमा कर रहे हैं. लिहाजा लोगों का बिल बढ़ता जा रहा है और बिजली विभाग की हालत खराब होती जा रही है.
चुनाव के चलते बिजली वसूली रोक दी गई थी, जिसने बिजली विभाग की हालत खराब कर दी है. बकाया राशि वसूलने के लिये अभियान चलाया जा रहा है. उपभोक्ताओं के बिल ना जमा करने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई कर कनेक्शन काटने की तैयारी की गई है.