रीवा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर-गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से ओडीएफ जैसी योजनाओं को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है, साथ ही जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शौच के लिए जागरूक भी किया गया है.
रीवा के देवतालाब विधानसभा के सेनुआ गांव में योजनाओं का लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं. पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे इस गांव में लोगों को पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. पीने के पानी तक की पूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं गांव में शौचालय तो बनवाए गए, लेकिन यहां पानी सप्लाई नहीं होने के कारण लोग इनका उपयोग नहीं कर पा रहे.
जबकि वर्ष 2017 में रीवा जिले को ओडीएफ घोषित किया गया था और इसके लिए स्वच्छता का अवार्ड भी मिल चुका है, लेकिन वर्तमान में जिस तरह की स्थिति है, उसे देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि योजनाओं का कितना लाभ ग्रामीणों को मिला.