रीवा। मीजल्स-रूबेला अभियान में बेहतर सेवाओं के लिए रीवा संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव को सर्वोच्च राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में ये अवार्ड दिया गया है. मीजल्स और रूबेला अभियान में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है.
कमिश्नर को ये पुरस्कार प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद भारत सरकार के चेयरमैन एवं विख्यात अर्थशास्त्री डॉ. विवेक देवराय, सचिव जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार यूपी सिंह और स्कॉच फाउंडेशन के चेयरमैन समीर कोचर ने नई दिल्ली के हेबीटेट सेंटर में दिया है.
मीजल्स एवं रूबेला अभियान में राज्य में प्रथम स्थान मिलने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है. इससे पहले सितम्बर 2019 में दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के भी कमिश्नर को राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
कमिश्नर ने ये अवार्ड रीवा संभाग के समस्त नौनिहालों और होनहार बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को समर्पित किया है. क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र की असली दौलत हैं. संभाग के चारों जिलों में लक्षित 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के 23 लाख 69 हजार बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया गया.