रीवा। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण मार्तण्ड स्कूल में किया गया, परीक्षा के लिये नियुक्त केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य इन गोपनीय सामग्री को लेने पहुंचे. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के थानों में बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र सीलबंद पेटियों में सुरक्षित भेजी गई. ये सील बंद पेटियां अब बोर्ड परीक्षा के एक घंटे पहले संबंधित सेंटर पर पहुंचेंगी. जहां पंचनामा के बाद इन्हें खोला जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र के बंडल व गोपनीय सामग्री ले जाने के लिए सुबह 10 बजे से ही केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य पहुंचने लगे थे. पुलिस की मौजूदगी में इसका वितरण हुआ. जिसके बाद परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में सुरक्षित जमा करने के लिए भेजा जा रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी.
CCTV से होगी परीक्षा केंन्द्रों की निगरानी
17 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील और 3 परीक्षा केंद्र संवेदनशील बनाये गए हैं. संवेदनशील केंद्रों की विशेष निगरानी के लिए अलग से स्क्वॉड का गठन किया गया है, ये तीन स्तरीय होगा, माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्क्वॉड केंद्र पर नजर रखेगी, जिला शिक्षा अधिकारी के तीन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर के तीन पैनल नजर रखेगी. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच कर 45 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा, जबकि अन्य दिनों में 30 मिनट पहले ही प्रवेश मिल जाएगा. परीक्षा शुरु होने के 15 मिनट बाद अधिकारी और संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.