ETV Bharat / state

रीवा में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष, एक की मौत - minor dispute in rewa

रीवा जिले में सोमवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bloody clash after minor dispute
मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:19 PM IST

रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अल्लाबक्स कॉलोनी में सोमवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. इस घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

दुकान से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने घर के पास ही पंचर बनाने की दुकान चलाता था. सोमवार को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति पंचर बनवाने आया था, जिससे उसकी कहासुनी हो गई. बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. पास ही के एक दुकान संचालक ने उसे गाली देने से मना किया. इस बात पर वह वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों के साथ आया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

2 महीने बाद खुल गया पाप: पति-पत्नी ने की थी चौकीदार की हत्या, अवैध संबंध और लाखों की उधारी से जुड़ा है case

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने मामूली बात को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मारपीट के दौरान एक अन्य आरोपी को भी मामूली चोटें आई और उसका इलाज चल रहा था. वहीं, व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर वह अस्पताल से भाग गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अल्लाबक्स कॉलोनी में सोमवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. इस घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

दुकान से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने घर के पास ही पंचर बनाने की दुकान चलाता था. सोमवार को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति पंचर बनवाने आया था, जिससे उसकी कहासुनी हो गई. बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. पास ही के एक दुकान संचालक ने उसे गाली देने से मना किया. इस बात पर वह वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों के साथ आया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

2 महीने बाद खुल गया पाप: पति-पत्नी ने की थी चौकीदार की हत्या, अवैध संबंध और लाखों की उधारी से जुड़ा है case

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने मामूली बात को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मारपीट के दौरान एक अन्य आरोपी को भी मामूली चोटें आई और उसका इलाज चल रहा था. वहीं, व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर वह अस्पताल से भाग गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.