रीवा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के एक्शन मोड़ पर आते ही पुलिस महकमा भी चौकन्ना हो गया है. जिसके बाद शुक्रवार को रीवा के पुलिस परेड ग्राउंड में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के कुछ अफसर व सिपाही ठीक से खड़े भी न हो सके. इसके साथ ही जब डीआईजी के द्वारा थाना प्रभारियों से पॉक्सो एक्ट के फुल फार्म के बारे में जानकारी मांगी गई तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी बरतने की हिदायत दी. साथ ही थाना प्रभारियों सहित सभी पुलिसकर्मियों को परेड के टिप्स भी दिए.
इसके अलावा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस वाहन में बलवा नियंत्रण सामग्री नहीं मिलने पर एसडीओपी सिरमौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. मीडिया से बात करते हुए डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया की कोविड 19 और लॉकडाउन के चलते 9 माह से परेड नहीं हो पाई थी. परेड में सुधार करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी. जिसके संबंध में पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों को रेग्युलर परेड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे रिहर्शल मेंटेन कराई जा सके.