रीवा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश सरकार की एक साल की नाकामी के खिलाफ भाजयुमों के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी. बावजूद इसके भाजयुमों प्रदर्शन कर रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाजयुमों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की अनुमति के बावजूद मानस भवन के पास एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई आरोप भी लगाए. वहीं एक रैली निकालकर कमिश्नर को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान भाजयुमों कार्यक्रताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई थी. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने सैकड़ों भाजयुमों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.