रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी क्षेत्र के घुसरूम गांव में आज सुबह अवैध माइनिंग से हुए गड्ढे में नहाने गए एक बच्चे की मौत हो गई. जिले में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है, जिसके चलते आए दिन लोगों की जान जाती रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है.
घुसरूमा गांव से एक बच्चा नहाने गया था, जब काफी देर बाद भी वो घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढ़नेल लगे, तब पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इस इलाके में अवैध माइनिंग से बने कई गड्ढे हैं, जिसमें बरसात का पानी भर जाता है. इसी में नहाते समय बच्चे के ऊपर माइनिंग की रेत फिसल जाने से उसकी मौत हुई है. इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.