रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जोरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9वीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान अनिल प्रताप सिंह का शव छज्जे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएएफ जवान अनिल प्रताप सिंह के पिता सत्यभान सिंह ने हत्या की आंशका जताते हुए कहा कि, उनके बेटे को किसी भी प्रकार की कोई परेशान नहीं थी. मृतक के पिता ने बताया कि, रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के गनमैन के रूप में उसकी अभी- अभी नियुक्ति हुई थी. पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जैसी पीएम रिपोर्ट आएगी उसके मुताबिक मामले की जांच की जाएगी.
पड़ोसी के छज्जे पर मिला लटका हुआ शव
एसएएफ जवान अनिल प्रताप सिंह का शव पड़ोसी के छज्जे से लटकता मिला है, जिसे लेकर परिजन हत्या का मामला बता रहे है. परिजनों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और यहीं वजह है कि, उसकी हत्या हुई है. आज सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला कि, अनिल प्रताप सिंह की मौत हो गई है, तब से ही उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.