रीवा। जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एडिशनल एसपी डॉग स्कवायड सहित मौके पर पहुंचे. वहीं परिजनों ने पुलिस को शव सौपने से मना किया हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मारपीट को लेकर हत्या की आशंका
मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही सोंधिया परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार और सोंधिया परिवार के लोगों के बीच करीब नौ महीने पहले विवाद हुआ था जिसमें दोनों परिवारों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई थी और मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. इसी घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक हीरालाल यादव की हत्या सोंधिया परिवार द्वारा ही की गई है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.