रीवा। मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को विशेष कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत तीन अक्टूबर 2013 को आरोपी दिग्विजय पटेल ने गांव की ही विक्षिप्त बच्ची को रास्ते से पकड़ कर नाले की तरफ ले गया औऱ उसके साथ बलात्कार किया.
वहीं जब बच्ची काफी देर तक नहीं दिखाई दी तो मां उसकी तलाश शुरू कर दी . जिसके बाद पिता अपनी बेटी की तलाश करने नाले की तरफ आया जहां उसने रोती हुई अपनी बेटी को देखा. परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की और फिर बच्ची का मेडिकल कराया गया. वहीं कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास और दस हजार का जुर्माना लगाया है.