रीवा। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूने आवास में प्रेमी युगल का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. प्रेमी युगल के परिजनों को इस रिश्ते से ऐतराज था. जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रेमी युगल के शवों का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में घरवालों की रजामंदी नहीं थी. जिसके कारण इस प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे में झूलकर एक साथ मौत को गले लगा लिया.