रीवा। नगर निगम में 31वें जनरल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विकास के तमाम मुद्दे उठाए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दुकानों को गिराए जाने और उन्हें लीज पर दिए जाने के विषय पर भी चर्चा की गई.
कुछ पार्षदों ने साइटों के आरक्षित दुकानों को सम्मानित श्रेणी में किए जाने की मांग भी की, जिसमें विपक्ष के पार्षदों ने असहमति जताई, जिसके कारण सम्मेलन के दौरान ही पक्ष और विपक्ष के अधिकारियों के बीच हंगामा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर नगर निगम अधिकारी के तथाकथित ऑडियो को लेकर पार्षद आपस में भिड़ गए. बैठक में जहां एक पक्ष अधिकारियों पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा था, तो वहीं दूसरे ने इन सब बातों को बेबुनियाद बताया.