ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के जांच के लिए टेस्ट लैब स्थापित, कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण - Sanjay Gandhi Hospital

रीवा जिले में कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संजय गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां मरीजों के परिजनों व अस्पताल स्टाफ से मास्क लगाने व पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की बात कही.

Corona test lab set up to test corona virus
कोरोना वायरस के जांच के लिए टेस्ट लैब स्थापित
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:34 AM IST

रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए रीवा में अब कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की जा रही है. रीवा व शहडोल संभाग के लोगों को वायरस की जांच की सुविधा शीघ्र ही मिलनी शुरू हो जायेगी. हालांकि दोनों संभागों से काफी दिनों से चली आ रही मांग अब 2-3 दिनों में पूरी हो जायेगी.

संजय गांधी अस्पताल में बायोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होने लगेगी, जिसका निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव पहुंचे. उन्होंने वायरस की जांच व प्रशिक्षित चिकित्सकों से जांच के संबंध में जानकारी ली.

अस्पताल में आइसोलेशन बेड सहित वेंटीलेटर व आइसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं. वायरस के बचाव में एन-95 मास्क, पीपीई, सेनिटाइजर जैसे उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. अस्पताल के मुख्य द्वार पर आने वाले हर व्यक्ति को हाथ धुलाने व सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गयी है. लैब में रोजाना लगभग 30 नमूनों की जांच कर संक्रमण का पता लगाया जायेगा.

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने चिकित्सकों से दवाईयों की उपलब्धता व अन्य जरूरी आवश्यकताओं के संबंध में पूछताछ की. चिकित्सकों ने बताया कि दवाईयों सहित कोरोना वायरस से बचाव व सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है.

रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए रीवा में अब कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की जा रही है. रीवा व शहडोल संभाग के लोगों को वायरस की जांच की सुविधा शीघ्र ही मिलनी शुरू हो जायेगी. हालांकि दोनों संभागों से काफी दिनों से चली आ रही मांग अब 2-3 दिनों में पूरी हो जायेगी.

संजय गांधी अस्पताल में बायोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होने लगेगी, जिसका निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव पहुंचे. उन्होंने वायरस की जांच व प्रशिक्षित चिकित्सकों से जांच के संबंध में जानकारी ली.

अस्पताल में आइसोलेशन बेड सहित वेंटीलेटर व आइसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं. वायरस के बचाव में एन-95 मास्क, पीपीई, सेनिटाइजर जैसे उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. अस्पताल के मुख्य द्वार पर आने वाले हर व्यक्ति को हाथ धुलाने व सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गयी है. लैब में रोजाना लगभग 30 नमूनों की जांच कर संक्रमण का पता लगाया जायेगा.

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने चिकित्सकों से दवाईयों की उपलब्धता व अन्य जरूरी आवश्यकताओं के संबंध में पूछताछ की. चिकित्सकों ने बताया कि दवाईयों सहित कोरोना वायरस से बचाव व सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.