रीवा। सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक संगीत पांडे की पत्नी ने आज पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलास नहीं हो पाया है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि, लंबे समय से मृतका को आरक्षक पति के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसको लेकर मृतका ने पूर्व में मायके वालों से बात भी की थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है.