रीवा। देश भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन कर दिया गया था. अन्य प्रदेशों में रहकर मजदूरी करने वाले लोग वहीं फंसे रह गए. केंद्र और प्रदेश सरकार की पहल से बाहर रह रहे मजदूरों को ट्रेन, बस समेत अन्य माध्यमों से वापस लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब प्रतिदिन हजारों मजदूरों के रीवा आने के बाद संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता सिद्दार्थ तिवारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्दार्थ तिवारी ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा है. सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि लाखों लोग जो दूसरे राज्यों में रहकर जीवन-यापन करते थे. उन्हें जिले में ही रोजगार उप्लब्ध कराया जाए, साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ ही आंचलिक क्षेत्र में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की जाए और जांच की संख्या बढ़ाते हुए 250 तक की जाए.
साथ ही पंचायतों में मनरेगा के दो लाख से ज्यादा मजदूरों का रोजगार लॉकडाउन हो गया है. जिले में लगभग 1.26 लाख जॉब कार्ड धारी सक्रिय हैं. जिसमें 2 लाख से ज्यादा श्रमिकों का पंजीयन है, जिसमें डेढ़ लाख परिवार सक्रिय हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों की भी घर वापसी हुई है. ये परिवार गंभीर अर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, इन परिवारों के पास आजीविका का कोई दूसरा संसाधन नहीं है. इन मनरेगा श्रमिकों को योजना के अंतर्गत रोजगार सुनिश्रित किया जाए ताकि ये अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से कर सकें.