रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी टीचर संजीव शुक्ला ने बीते दिनों वेतन नहीं मिलने के चलते मानसिक तनाव में नींद की गोलियां खा ली थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी और अस्पताल प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजनों को सौप दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लागू की गई नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने टीचर संजीव शुक्ला को आर्थिक सहयोग दिलाने की भी मांग की है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की CBI जांच को देखते हुए कांग्रेस ने शिक्षक की मौत की CBI जांच कराने की मांग की है. नई शिक्षा नीति को लेकर बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति को लेकर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए नई शिक्षा नीति को ढकोसला बताया है.
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की बेहतरी की बात की जा रही है, लेकिन अभी भी ऐसे कई टीचर हैं, जिनको सेलरी नहीं मिल पाई है. फिलहाल देखना होगा कि सरकार आगे क्या कार्रवाई करती है.