रीवा। एसएएफ ग्राउंड में अयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के जनता को तकरीबन 17 हजार करोड़ की सौगात दी गई. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने बापू के सपनो को तोड़ा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने छिंदवाड़ा मॉडल का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. पीएम के छिंदवाड़ा मॉडल पर दिए गए बयान पर अब कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है और प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी के वादों को खोखला बताया है.
BJP ने सरपंचो के छीने अधिकार : पीएम मोदी के द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक तरफ पंचायत प्रतिनिधियों का पूरी तरह से अधिकार छीन लिया वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी पंचायती राज दिवस मनाने रीवा आए थे. वह पंचायती राज दिवस मनाने आए थे यह पंचायत प्रतिनिधियों का मजाक उड़ाने आए थे.
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का पलटवार: यह चिंता का विषय है एक तरफ कांग्रेस की सरकार संवैधानिक दर्जा देती है महात्मा गांधी, नेहरू जी ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए सपना देखा था जिस दिशा में उन्होंने काम किया था उसको मजबूत बनाने का काम कांग्रेस की सरकारों ने किया था. यह दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी की पंचायत प्रतिनिधियों का लगातार अधिकार छीना है और दूसरी तरफ इनके द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इनको माफी मांगनी चाहिए कि लगातार जो सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहें है यह धन जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है
Also Read |
BJP के वादे खोखले: छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आए थे और जिस तरह से उन्होंने छिंदवाड़ा मॉडल पर टिप्पणी की है. एक तरफ उनके ही सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई बार छिंदवाड़ा मॉडल और वहां के विकास की भूरी भूरी प्रशंसा की है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया बयान कहीं न कहीं उनकी जो मानसिकता है विकास को लेकर उनके जो खोखले वादे हैं उसी तरह की झूठी बातें उन्होंने रीवा में आकर कही है जबकि सच्चाई यही है कि छिंदवाड़ा का चहुमुखी विकास कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते कहा था कि कांग्रेस ने माहत्मा गांधी बापू के सपनों को मिट्टी में मिलाया है. कांग्रेस और देश की पुरानी सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था को बापू के देश में ही धराशाई कर दिया. कांग्रेस ने बापू के सपनों को चकनाचूर किया है और बात अब भी बड़े-बड़े दावे करते दिखाई देती है. पीएम ने छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेसी छिंदवाड़ा मॉडल की दुहाई देते हैं और चुनावों में इसे लागू करने की बात कहते हैं इस मॉडल का बखान करने वाले कांग्रेस के लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया लेकिन वो इस क्षेत्र को लेकर इतना उदासीन क्यों रहे. इसका जवाब उन्हें देना होगा क्योंकि जिस पार्टी के वह लोग हैं उसी पार्टी के लोगों ने आजादी के बाद से देश के लोगों का भरोसा तोड़ा है.