रीवा। शहर में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बसंत कुर्रे और एसपी आबिद खान ने रानी तालाब क्षेत्र की अनुसूचित जाति बस्ती और कृषि महाविद्यालय रोड की गरीब बस्तियों में फूड पैकेट बांटे. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से आस-पास, साफ-सफाई बनाए रखने की अपील भी की. इसके अलावा इलाके में पानी, दवा, फल, सब्जी और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली.
कलेक्टर बंसत कुर्रे ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें. सभी लोग घर में रहें. जरुरी सामग्री लेने के लिए केवल परिवार का एक सदस्य ही बाहर जाए. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने का सबसे कारगर उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखना है.