ETV Bharat / state

MP Urban Body Election: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत - महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के पक्ष में रोड शो

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. अब 13 जुलाई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार दिन के अंदर दूसरी बार रीवा में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया. सीएम शिवराज ने कहा कि रीवा में विकास बोल रहा है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी ही विकास करा सकती है. (CM Shivraj reached Rewa) (CM Shivraj road show in Rewa) (Cm Shivraj said development speaking)

CM ShivrajRewa second time in four days
चार दिन में दूसरी बार रीवा पहुंचे सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:23 PM IST

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंचे. रोड शो की माध्यम से शहर के चौक - चौराहों का भ्रमण किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई. मुख्यमंत्री शिवराज का 4 दिन के भीतर रीवा का दूसरा दौरा है. 7 जुलाई को भी सीएम ने आम सभा को संबोधित किया था.

चार दिन में दूसरी बार रीवा पहुंचे सीएम शिवराज

जनता से मांगे वोट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो सिरमौर चौराहे से शुरू होकर अमाहिया रोड होते हुए कला मंदिर प्रकाश रोड शो घोड़ा चौराहा खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ पर समाप्त हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि रीवा का विकास करना है. रीवा को स्वच्छ बनाना है. सुन्दर बनाना है. समृद्ध विकसित सुरक्षित रीवा बनाने का संकल्प है.

CM ShivrajRewa second time in four days
चार दिन में दूसरी बार रीवा पहुंचे सीएम शिवराज

BJP Legislature Party Meeting : 17 जुलाई को विधायकों के साथ मंथन करेगी बीजेपी, मुद्दा होगा निकाय चुनाव के परिणाम

बीजेपी ही विकास करती है : सीएम ने मीडिया से कहा कि रीवा में विकास बोल रहा है. समूचे मध्यप्रदेश में जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने ही काम किया है और आगे भी बीजेपी ही काम करेगी. इसलिए लोगो से अपील है कि महापौर और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को ही जिताएं. (CM Shivraj reached Rewa) (CM Shivraj road show in Rewa) (Cm Shivraj said development speaking)

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंचे. रोड शो की माध्यम से शहर के चौक - चौराहों का भ्रमण किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई. मुख्यमंत्री शिवराज का 4 दिन के भीतर रीवा का दूसरा दौरा है. 7 जुलाई को भी सीएम ने आम सभा को संबोधित किया था.

चार दिन में दूसरी बार रीवा पहुंचे सीएम शिवराज

जनता से मांगे वोट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो सिरमौर चौराहे से शुरू होकर अमाहिया रोड होते हुए कला मंदिर प्रकाश रोड शो घोड़ा चौराहा खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ पर समाप्त हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि रीवा का विकास करना है. रीवा को स्वच्छ बनाना है. सुन्दर बनाना है. समृद्ध विकसित सुरक्षित रीवा बनाने का संकल्प है.

CM ShivrajRewa second time in four days
चार दिन में दूसरी बार रीवा पहुंचे सीएम शिवराज

BJP Legislature Party Meeting : 17 जुलाई को विधायकों के साथ मंथन करेगी बीजेपी, मुद्दा होगा निकाय चुनाव के परिणाम

बीजेपी ही विकास करती है : सीएम ने मीडिया से कहा कि रीवा में विकास बोल रहा है. समूचे मध्यप्रदेश में जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने ही काम किया है और आगे भी बीजेपी ही काम करेगी. इसलिए लोगो से अपील है कि महापौर और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को ही जिताएं. (CM Shivraj reached Rewa) (CM Shivraj road show in Rewa) (Cm Shivraj said development speaking)

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.