रीवा। राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अनलॉक 1.0 लागू हो गया है, बावजूद इसके कई जगह सबकुछ पहले जैसा ही है, रीवा में बसों के पहिए थमे हैं. ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ बस संचालकों और चालक-परिचालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश में बसों के संचालन की तैयारी है, लेकिन रीवा में बस संचालक अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. बस मालिकों ने टैक्स में छूट और सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत सवारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. बसों का संचालन नहीं होने से चालक और परिचालकों की स्थिति भी दयनीय हो गई है.
तीन माह से घर बैठे चालक-परिचालक पर अब आर्थिक खतरा मंडराने लगा है. चालक-परिचालकों का कहना है कि बस मालिक उन्हें तनख्वाह भी नहीं दे रहे हैं, इसके अलावा बस स्टैंड पर दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वालों का भी बुरा हाल है क्योंकि सुनसान पड़े बस स्टैंड पर लोगों की आवाजाही बंद है और उनका व्यवसाय भी पूरी तरह ठप पड़ा है.