ETV Bharat / state

पन्ना-छतरपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

Bus accident in panna : पन्ना जिले के मंडला थाना अन्तर्गत NH 39- में स्थित भैरव टेक घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के परखच्चे उड़ गए.

Bus accident in panna
पन्ना छतरपुर मार्ग में भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 3:13 PM IST

रीवा. नेशनल हाइवे-39 (NH39) पन्ना-छतरपुर मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार देर रात यहां एक बड़ा हादसा हो गया. गुजरात से आ रही बस को दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार 40 यात्रियों में से 7 यात्रीयों को चोटें आईं हैं जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे रीवा रेफर किया गया है.

तीर्थयात्रियों से भरी थी बस

पुलिस के मुताबिक हादसा पन्ना जिले के मंडला थाना अन्तर्गत भैरव टेक घाटी पर हुआ. शुक्रवार देर रात गुजरात से चारधाम की यात्रा के लिए 40 श्रद्धालुओं को लेकर निकली बस जैसे ही पन्ना छतरपुर हाइवे के भैरव टेक घाटी पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पन्ना, थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा.

Bus accident in panna
अस्पताल में भर्ती घायल

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया. हादसे में 7 लोगो को चोटें आई है जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस हादसे पर मंडला एसआई राम मोहन सिंह ने कि जिस यात्री की हालत नाजुक है उसे रीवा रेफर किया गया है. वहीं घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Read more -

रीवा. नेशनल हाइवे-39 (NH39) पन्ना-छतरपुर मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार देर रात यहां एक बड़ा हादसा हो गया. गुजरात से आ रही बस को दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार 40 यात्रियों में से 7 यात्रीयों को चोटें आईं हैं जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे रीवा रेफर किया गया है.

तीर्थयात्रियों से भरी थी बस

पुलिस के मुताबिक हादसा पन्ना जिले के मंडला थाना अन्तर्गत भैरव टेक घाटी पर हुआ. शुक्रवार देर रात गुजरात से चारधाम की यात्रा के लिए 40 श्रद्धालुओं को लेकर निकली बस जैसे ही पन्ना छतरपुर हाइवे के भैरव टेक घाटी पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पन्ना, थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा.

Bus accident in panna
अस्पताल में भर्ती घायल

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया. हादसे में 7 लोगो को चोटें आई है जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस हादसे पर मंडला एसआई राम मोहन सिंह ने कि जिस यात्री की हालत नाजुक है उसे रीवा रेफर किया गया है. वहीं घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Read more -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.