रीवा। "netflix" पर "A suitable boy" नाम की वेब सीरीज का रीवा में विरोध हुआ है. आरोप है कि इस वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है. रानी अहिल्या बाई और होलकर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिव भक्तों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने शनिवार को रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा है. इसके साथ ही एपिसोड-2 में दिखाए गए चुंबन के दृश्यों की छायाप्रति एसपी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
"netflix" पर एक वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में अश्लील दृश्य
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'OTT प्लेटफॉर्म "netflix" पर एक बेव सीरीज देखी गई है. यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है, और "netflix" इसका निर्माता है. कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो अशोभनीय और आपत्तिजनक हैं, इस वेब सीरीज में एक बंगाल की हिन्दू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है. बात प्रेम प्रसंग तक ही सीमित नहीं रही एक ही एपिसोड में तीन तीन बार बेव सीरीज में मुस्लिम लड़के का किरदार निभाने वाले लड़के द्वारा हिंदू लड़की का किरदार निभाने वाली लड़की को चुंबन लेते हुए दिखाया गया है, जिसमें तीनों ही बार यह आपत्तिजनक दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माए गए हैं, महामंत्री ने कहा कि चुंबन का दृश्य और मंदिर प्रांगण में दिखाया गया है, जो कि हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का एक शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिन्दू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.'
महेश्वर घाट में अश्लील दृश्य फिल्माना सोची समझी साजिश
गौरव तिवारी ने कहा, 'महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं और रानी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इसे और दिव्य रूप मिला था, रानी होलकर से बड़ा शिव भक्त और कोई नहीं हुआ, महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट और शिव मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माया जाना एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है. अगर यह वीडियो "netflix" ने तत्काल नहीं हटाया तो हिंदू समाज आहत होकर सड़कों पर उतर सकता है. इसलिए इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया जाए साथ ही हिंदू भावनाओं को आहत करने व प्रांगण में अश्लील हरकतों को बढ़ावा देने सहित रानी होलकर समेत देश के करोड़ों से भक्तों का अपमान करने के जुर्म में "netflix" के कर्मचारी मोनिका शेरगिल (VP content netflix) सहित अंबिका खुराना (Director public policies ) के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए जो इस प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले कार्यक्रमों के जिम्मेदार हैं.'
रीवा एसपी ने कहा होगी वैधानिक कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि गौरव तिवारी द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया है, जिसमें विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित "netflix" पर एक सीरीज चलाई जा रही है. जिसमें हिन्दू धार्मिक स्थलों पर अश्लील दृश्य शूट किए गए हैं, इस तरह के चित्रण दिखाए जाने से हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत होती हैं, इस बिंदु पर वीडियो क्लिप प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.