रीवा। संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा की बयानबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी सांसद मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं की खूबियां बता रहे हैं. इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह तक कह दिया कि उन्हें भी शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है. सांसद ने कहा कि उनके घर में 5 हॉर्स पावर का मोटर है, इसका बिल ₹46000 आया है, मगर सांसद सदस्य होने के नाते मुझे भी सरकार की योजना का लाभ मिला और महज ₹6000 बिल मैंने जमा किया है.
भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- राजनीति में चमकने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ मारने का करते थे इंतजार
बीजेपी सांसद बोले मुझे भी मिलता है सरकारी योजना का लाभ: दरअसल सेमरिया विधानसभा में सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं की खूबियां बताई और कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसे सरकार की योजना का लाभ ना मिलता हो. योजनाओं की खूबियां बताते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा यह तक कह गए कि उन्हें खुद सरकार की योजना का लाभ मिलता है. सांसद ने कहा कि उनके घर में 5 हॉर्स पावर का मोटर है, जिसका बिल ₹46000 आया है. मगर उन्हें शासन की योजना का लाभ मिला और उनके बिल का ₹40000 माफ हो गया और उन्होंने महज ₹6000 का बिल भुगतान किया है.
स्वच्छता में बाधा डालने वालों को दे देनी चाहिए फांसी: भाजपा सांसद
बयानों से सुर्खियों में रहते हैं सांसद: बयानबाजियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं जनार्दन मिश्रा: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर ही अपने बयानों और कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी कई बार वे ऐसे बयान दे चुके हैं, जिसके चलते चर्चाओं में आए थे. जहां उन्होंने एक बार अपने बयान में कहा था कि अगर कलेक्टर को थप्पड़ मार दो तो 2 साल की राजनीति चमक जाती है. वहीं 20 फरवरी को उन्होंने शहर में डस्टबिन में आग लगाने वालों पर बोलते हुए कहा था कि स्वच्छता में बाधा डालने वालों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए. इसी तरह 7 नवंबर 2022 को सांसद ने फिजुलखर्ची पर अपना अजीब तर्क देते हुए कहा था कि चाहे शराबखोरी करो, चाहे गुटखा खाओ या फिर कोई दूसरा नशा करो लेकिन जल कर जरुर भरो. इसी तरह शिवराज सरकार की तारीफ का बखान करते हुए उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें भी शासन की योजना का लाभ मिल रहा है.