रीवा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रीवा की राजनीति गरमाने लगी है. रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने जहां एक ओर पार्टी के चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चा की, वहीं प्रदेश कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.जनार्दन मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर वार करते हुए कहा कि 70 से 80 दिनों में इतनी अलोकप्रिय सरकार पूरे देश में नहीं बनी है. इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ऋण माफी योजना को लेकर किसानों के साथ धोखा ही किया गया है.
उन्होंने कहा कि अब तो किसानों के पास सरकार द्वारा मैसेज आने लगे हैं कि चुनाव के बाद ही ऋण माफी योजना का काम होगा. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जनता इनका असली चेहरा देख चुकी है और यही वजह है कि कांग्रेस सरकार के खराब कामों का लाभ बीजेपी को लोकसभा चुनाव के दौरान मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी पूरी की पूरी 29 सीटें जीतेंगी.
उधर, लोकसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जनता के बीच सेवा करने वाले लोग बेहद कम हैं और ना ही उनकी कोई प्रधानता है. कांग्रेस पार्टी में जो उलटफेर करेगा, उसे टिकट मिल जाएगा. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी में ग्रुप के आधार पर और वंशवाद के आधार पर टिकट बांटे जाते हैं.
इन चुनावी मुद्दों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव
जनार्दन मिश्रा ने चुनावी मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि पहला मुद्दा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना होगा. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उचित लाभ मिल सकेगा. दूसरा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा में सुधार किया जाएगा. इसमेंएक ग्राम पंचायत के लड़के से लेकर राष्ट्रपति के लड़के तक एक ही स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब नेता और अफसरों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे, तब खुद-ब-खुद इन स्कूलों की हालत सुधर जाएगी.
सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि आठवीं तक पढ़ने वाले छात्र को हिंदी में शिक्षा मिलनी जरूरी है. वहीं रेल सुविधाओं को चुनावी मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि रीवा से हर क्षेत्र में जाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. रीवा से लेकर सीधी सिंगरौली मार्ग को रेलयुक्त बनानेका कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही रीवा से सतना मार्ग का दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना में रीवा की हवाई पट्टी को स्थान मिल गया है. इससे रीवा में जल्द ही हवाई यात्रा भी शुरू हो जाएगी.