रीवा। जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की है. उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दरबार में पूजा करते हुए सभी बीजेपी नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. देशभर में फैले कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. मगर फिर भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
अब इसकी चपेट में कई दिग्गज नेता भी शामिल हो गए हैं, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों का भी नाम है. इन्हीं लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए अब बीजेपी विधायक ने भोलेनाथ की पूजा करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के ठीक होने तक अन्न का परित्याग किया है.
विधायक ने सावन सोमवार के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर जनता को सुख और शांति प्रदान करने की भी प्रार्थना की है. बता दें कि कोरोना संक्रमण रोज तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. अब दिग्गज नेता भी इस वायरस की चपेट में आने लगे हैं. फिलहाल विधायक ने सभी को कोरोना से बचने की हिदायत दी है.