रीवा। मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर शाहपुर थाने में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदीप पटेल ने थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और खटखरी चौकी के 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की भी मांग की है.
धरने पर बैठे बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल और खटखरी चौकी के 3 पुलिसकर्मियों का निलंबन नहीं किया जाता, तब तक वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. वहीं धरना स्थल पर एसडीएम मऊगंज अरबीन्द्र कुमार झा, एसडीओपी मऊगंज संतोष निगम सहित कई अधिकारी विधायक को मनाने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने.