रीवा। जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पंचू लाल प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के ऊपर गंभीर आरोप हुए थाना प्रभारी के निलंबन पर आपत्त्ति जताई है और मनगवां एसडीओपी को तत्काल हटाए जाने सहित थाना प्रभारी सुरेश शुक्ला को यथावत किए जाने की मांग की है.
रीवा जिले में बढ़ते आपराधिक प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अफसरों पर भी गाज गिराई जा रही है. जिसके तहत मनगवां थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थ सुरेश शुक्ला पर कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश कुमार सिंह ने उन्हें निलंबित किया.
इधर थाना प्रभारी के निलंबन पर राजनीति शुरू हो गई है. सूबे के विधायक ने एसपी की कार्रवाई को गलत बताते हुए थाना प्रभारी के तौर पर सुरेश शुक्ला को मनगवां थाने में यथावत थाना प्रभारी बनाए जाने की मांग की है. इसके लिए विधायक ने गृह मंत्रालय तक पत्र लिखा है.