रीवा। बीजेपी ने शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित मुख्य बाजार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ नारे भी लगाए. मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही अब प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं.
इसी के साथ दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है, वहीं ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया है.
विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि पूर्व में केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन को आर्थिक मदद पहुंचाई है. जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया.