रीवा। जिले के नेहरू युवा केंद्र ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर भी किया गया है. जिसमें स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर ईला तिवारी रहीं, उन्होंने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली स्वामी विवेकानंद पार्क से होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस स्वामी विवेकानंद पार्क पर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.