ETV Bharat / state

Rewa News: थाने पहुंचा अजीबोगरीब मामला, एक बकरे पर 2 लोग जता रहे मालिकाना हक, पुलिस ने शुरू की जांच

बकरीद के एक दिन पहले सिविल लाइन थाने में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. दरअसल, एक बकरे पर दो लोग अपना मालिकाना हक जता रहे हैं. इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से बकरे की फोटोग्राफ्स और उससे जुड़े दस्तावेज मांगा है.

Rewa News
इंदौर में 2 लोगों ने बकरे पर जताया मालिकाना हक
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:44 PM IST

इंदौर में 2 लोगों ने बकरे पर जताया मालिकाना हक

रीवा। कुर्बानी का प्रतीक बकरीद गुरुवार यानी 29 जून को पूरे देश में मनाया जाना है. इससे ठीक एक दिन पहले रीवा शहर में 2 लोगों ने एक बकरे पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया है. बकरे को लेकर छिड़ा विवाद जब आपस में नहीं सुलझा तो दोनों पक्ष के लोग सिविल लाइन थाने पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर बकरे को थाने के बाहर बांध दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से बकरे की फोटोग्राफ्स और उससे जुड़े दस्तावेज मंगाए हैं. लेकिन अब तक बकरे के असली मालिक का पता नहीं लग पाया है और अब यह बकरा पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार बकरे का असली मालिक कौन है.

बकरे पर इन्होंने जताया मालिकाना हकः पदमधर कॉलोनी के निवासी संजय खान के द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई है. संजय खान का कहना है कि 7 से 8 माह पूर्व उनका बकरा घर के बाहर से चोरी हो गया था. बकरा चोरी होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह कही नहीं मिला. बीते कुछ दिन पूर्व संजय खान अपने चाचा के घर जा रहे थे, तभी घोघर मोहल्ले में स्थित एक घर के बाहर उनका बकरा बंधा हुआ दिखाई दिया. पास जाकर देखा तो संजय खान को यकीन हो गया कि यह उनका ही बकरा है. संजय खान ने दावा किया है कि यह बकरा उनके घर पर ही पैदा हुआ और इसकी फोटोग्राफ्स भी उनके पास उपलब्ध है. वहीं, बकरे को लेकर मालिकाना हक जता रहे घोघर निवासी शाहरुख खान का कहना है कि एक वर्ष पूर्व वह अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें बकरों का एक झुंड दिखाई दिया. उन्होंने इस बकरे की फोटो घर वालों को भेजी. बकरा पसंद आने के बाद इसे उन्होंने 15 हजार में खरीद लिया. शाहरुख का कहना है कि अगर बकरा चोरी का होता तो वह अपने बकरे की तस्वीर फेसबुक और अन्य सोशल साइड में शेयर नहीं करते. वह बकरे को लेकर अक्सर घूमने भी निकलते थे. संजय खान के द्वारा पुलिस को दिखाई गई बकरे की फोटो उनके घर के पास से ली गई है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस के लिए सिरदर्द बना बकराः वहीं, बकरा विवाद अब पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. बकरे के विवाद को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि "संजय खान ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया था. उनका कहना था कि 7 महीने पहले उनका एक बकरा चोरी हुआ था, जो एक अन्य व्यक्ति के पास बंधा हुआ है. बकरे को थाने लाया गया है. साथ ही दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया है और बकरे के संबंध में दस्तावेज और जो भी प्रमाण हैं उन्हें थाने लाकर वह प्रस्तुत करें, जिसके प्रमाण में सत्यता होगी बकरा उसके सुपुर्द किया जाएगा."

इंदौर में 2 लोगों ने बकरे पर जताया मालिकाना हक

रीवा। कुर्बानी का प्रतीक बकरीद गुरुवार यानी 29 जून को पूरे देश में मनाया जाना है. इससे ठीक एक दिन पहले रीवा शहर में 2 लोगों ने एक बकरे पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया है. बकरे को लेकर छिड़ा विवाद जब आपस में नहीं सुलझा तो दोनों पक्ष के लोग सिविल लाइन थाने पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर बकरे को थाने के बाहर बांध दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से बकरे की फोटोग्राफ्स और उससे जुड़े दस्तावेज मंगाए हैं. लेकिन अब तक बकरे के असली मालिक का पता नहीं लग पाया है और अब यह बकरा पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार बकरे का असली मालिक कौन है.

बकरे पर इन्होंने जताया मालिकाना हकः पदमधर कॉलोनी के निवासी संजय खान के द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई है. संजय खान का कहना है कि 7 से 8 माह पूर्व उनका बकरा घर के बाहर से चोरी हो गया था. बकरा चोरी होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह कही नहीं मिला. बीते कुछ दिन पूर्व संजय खान अपने चाचा के घर जा रहे थे, तभी घोघर मोहल्ले में स्थित एक घर के बाहर उनका बकरा बंधा हुआ दिखाई दिया. पास जाकर देखा तो संजय खान को यकीन हो गया कि यह उनका ही बकरा है. संजय खान ने दावा किया है कि यह बकरा उनके घर पर ही पैदा हुआ और इसकी फोटोग्राफ्स भी उनके पास उपलब्ध है. वहीं, बकरे को लेकर मालिकाना हक जता रहे घोघर निवासी शाहरुख खान का कहना है कि एक वर्ष पूर्व वह अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें बकरों का एक झुंड दिखाई दिया. उन्होंने इस बकरे की फोटो घर वालों को भेजी. बकरा पसंद आने के बाद इसे उन्होंने 15 हजार में खरीद लिया. शाहरुख का कहना है कि अगर बकरा चोरी का होता तो वह अपने बकरे की तस्वीर फेसबुक और अन्य सोशल साइड में शेयर नहीं करते. वह बकरे को लेकर अक्सर घूमने भी निकलते थे. संजय खान के द्वारा पुलिस को दिखाई गई बकरे की फोटो उनके घर के पास से ली गई है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस के लिए सिरदर्द बना बकराः वहीं, बकरा विवाद अब पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. बकरे के विवाद को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि "संजय खान ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया था. उनका कहना था कि 7 महीने पहले उनका एक बकरा चोरी हुआ था, जो एक अन्य व्यक्ति के पास बंधा हुआ है. बकरे को थाने लाया गया है. साथ ही दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया है और बकरे के संबंध में दस्तावेज और जो भी प्रमाण हैं उन्हें थाने लाकर वह प्रस्तुत करें, जिसके प्रमाण में सत्यता होगी बकरा उसके सुपुर्द किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.