रीवा। रीवा में महिला और बाल विकास विभाग अच्छी पहल करने जा रही है. महिला एवं बाल विकास हर विकासखंड में एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बानने जा रही है, जो बाल शिक्षा केंद्र के नाम से संचालित होगी. आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नर्सरी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत 15 अगस्त को की जाएगी. रीवा जिले में 9, सतना में 8, सीधी में 5 और सिंगरौली में 3 केंद्र तैयार किए गए हैं. रीवा संभाग में कुल मिलाकर 25 आदर्श केंद्र तैयार किए गए हैं.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी स्कूल संचालन के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों को खास तरीके से सजाया गया है. पेंटिंग,खिलौने,पढ़ाई की सामग्री जैसी तमाम सुविधाएं इनन केंद्रों में होगी ताकि बच्चों को नर्सरी जैसा महौल मिल सके.
महिला एवं बाल विकास की उपसंचालक ऊषा सिंह सोलंकी ने बताया कि सरकार आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को पहले प्रयोग के तौर पर संचालित कर रही है