रीवा। पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ल के द्वारा बीते दिनों अभिनेता सोनू सूद को किए गए ट्वीट के बाद रविवार को मजदूरों की घर वापसी हुई है, इसके बाद जिला अस्पताल में सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई गई. एक बस में आए तकरीबन 44 मजदूरों ने घर वापसी के साथ ही खुशी का इजहार किया.
बता दें कि पुलिस ने सभी यात्रियों का बिछिया में मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद उन्हें खाने के पैकेट वितरित किया. सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से अब उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है. विधायक राजेंद्र शुक्ल के ट्वीट के बाद फिल्म स्टार सोनू सूद ने मुंबई में बसे प्रवासी मजदूरों को बस के माध्यम से मजदूरों के गृह जिले रीवा भेजा. स्पेशल बस इन्हें लेकर रविवार की सुबह पहुंची.
बता दें कि विधायक राजेंद्र शुक्ल कुछ दिन पहले ट्वीट के माध्यम से फिल्म स्टार सोनू सूद को मुंबई में फंसे 168 लोगों की सूची सौंपी थी. इसमें रीवा सहित संभाग के अन्य जिलों के लोग शामिल थे. गौरतलब है कि राजेंद्र शुक्ल के इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी बवाल मचा था और विपक्ष ने पूर्व मंत्री सहित सरकार पर आरोप लगाए थे. ऐसे में मुंबई में फंसे अभी और मजदूरों को लाने की तैयारियां की जा रही हैं.