रीवा। पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध की आंच अब मध्यप्रदेश तक आने लगी है. रीवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए धरना दिया. तो वहीं धरने को लेकर आम आदम पार्टी ने आपत्ति जताई है. पार्टी का कहना है कि कोरोना काल में इस तरह मिलकर धरना देना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है. आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मध्य प्रदेश कैबिनेट के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सहित दो दर्जन से ज्यादा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सभी ने FIR की मांग भी की है.
बीजेपी के धरने पर 'आप' को आपत्ति
दरअसल 5 मई को पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में बीजेपी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था. रीवा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रीवा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल कुंज में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल की उपस्थिति में नेताओं ने विरोध किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता इकट्ठा हुए थे. आम आदमी पार्टी ने इसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन बताते हुए आपत्ति जताई और मामले पर कार्रवाई की मांग भी की. इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सिविल लाइन थाने पहुंचे और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सहित दो 2 दर्जन से ज्यादा नेताओं के खिलाफ FIR की मांग की.
'चुनाव जीतकर हवा में न उड़ें दीदी, आने वाले दिनों में रोड पर आना पड़ेगा'
कार्रवाई नहीं होने पर गाइडलाइन तोड़ने की चेतावनी
बता दें, रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसके तहत वैवाहिक, सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है. और इस मुद्दा बनाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो कल से वह भी बिना मास्क के सड़कों पर घूमेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे.