ETV Bharat / state

Rewa Murder: मन्नत पूरी होने पर दी नर बलि, देवी मंदिर में प्रणाम की स्थिति में मिला था युवक का सिर कटा धड़, आरोपी गिरफ्तार - रीवा अंधे हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा

रीवा जिले से चौंकाने व दिल दहलाने वाली खबर है. एक व्यक्ति ने पुत्र प्राप्ति के देवी के मंदिर में प्रार्थना की. अंधविश्वास में जकड़े इस व्यक्ति ने मनोकामना पूरी होने पर नर बलि देने का संकल्प लिया. इसके बाद बेटा होने पर उसने एक युवक की नर बलि दे दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (A person murder surrounded by superstition) (Male sacrifice in Devi temple)

After fulfilling to son murder of a youth
अंधविश्वास से घिरे व्यक्ति ने दी नर बलि
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:25 PM IST

रीवा। पुलिस ने अंधे हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक सप्ताह पूर्व जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेढौआ गांव में स्थित प्राचीन फूलमती माता मंदिर में देवी प्रतिमा के नीचे एक युवक का शव दंडवत स्थित में पड़ा मिला था. शव की गर्दन काटी हुई थी और एक कुल्हाड़ी युवक के सिर के पास पड़ी हुई थी. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मृतक की पहचान कर ली थी. उसकी पहचान क्योंटी निवासी दिव्यांश कोल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई थी.

अंधविश्वास से घिरे व्यक्ति ने दी नर बलि

मन्नत पूरी होने पर दी नर बलि : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक दिव्यांश को घटना से पहले गांव के ही रहने वाले रामपाल प्रजापति के साथ देखा गया था. इस आधार पर जब पुलिस ने रामलाल को पकड़कर पूछताछ की तो ऐसा चौंकाने वाला सच निकलकर सामने आया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, पूरा मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढौआ का है. यहां बेटे की चाहत में एक व्यक्ति ने मंदिर में मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर बलि देने का प्रण किया. उस व्यक्ति की मन्नत पूरी हुई और उसने अपने प्रण को पूरा करने के लिए एक इंसान की बलि दे डाली.

Rewa Murder Case: महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी ने भी फांसी लगाकर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला

हत्यारोपी गिरफ्तार : बलि चढ़ाने वाले व्यक्ति को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या करने वाला शख्स तीन बेटियों का पिता था. उसने बेटे के लिए मंदिर में मन्नत मांगी थी. जब युवक की मन्नत पूरी हुई तो युवक ने मंदिर में युवक को ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर बलि चढ़ा दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. (A person murder surrounded by superstition) (Male sacrifice in Devi temple)

रीवा। पुलिस ने अंधे हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक सप्ताह पूर्व जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेढौआ गांव में स्थित प्राचीन फूलमती माता मंदिर में देवी प्रतिमा के नीचे एक युवक का शव दंडवत स्थित में पड़ा मिला था. शव की गर्दन काटी हुई थी और एक कुल्हाड़ी युवक के सिर के पास पड़ी हुई थी. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मृतक की पहचान कर ली थी. उसकी पहचान क्योंटी निवासी दिव्यांश कोल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई थी.

अंधविश्वास से घिरे व्यक्ति ने दी नर बलि

मन्नत पूरी होने पर दी नर बलि : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक दिव्यांश को घटना से पहले गांव के ही रहने वाले रामपाल प्रजापति के साथ देखा गया था. इस आधार पर जब पुलिस ने रामलाल को पकड़कर पूछताछ की तो ऐसा चौंकाने वाला सच निकलकर सामने आया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, पूरा मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढौआ का है. यहां बेटे की चाहत में एक व्यक्ति ने मंदिर में मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर बलि देने का प्रण किया. उस व्यक्ति की मन्नत पूरी हुई और उसने अपने प्रण को पूरा करने के लिए एक इंसान की बलि दे डाली.

Rewa Murder Case: महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी ने भी फांसी लगाकर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला

हत्यारोपी गिरफ्तार : बलि चढ़ाने वाले व्यक्ति को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या करने वाला शख्स तीन बेटियों का पिता था. उसने बेटे के लिए मंदिर में मन्नत मांगी थी. जब युवक की मन्नत पूरी हुई तो युवक ने मंदिर में युवक को ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर बलि चढ़ा दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. (A person murder surrounded by superstition) (Male sacrifice in Devi temple)

Last Updated : Jul 14, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.