ETV Bharat / state

रीवा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह, चोरी की कई वारदातों को दे चुके था अंजाम

रीवा जिले की जवा थाना क्षेत्र पुलिस ने चोरी आरोप में एक नाबालिग के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:45 PM IST

रीवा। रीवा जिले के जवा थाना पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चोरी की दो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों से एक स्विफ्ट गाड़ी और दो लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सभी 6 आरोपियों पर चालान बनाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश करेगी.

पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी

पकड़े गए 6 लोगों में से एक नाबालिग है. इनके पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सास ली है. क्योंकि यह चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया की आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था, जिसके बाद इन्हे पकड़ लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान स्मार्ट कलेक्सन, अरविन्द गुप्ता, बाबा केशरवानी के यहां चोरी की बात को कबूल किया है.

रीवा। रीवा जिले के जवा थाना पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चोरी की दो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों से एक स्विफ्ट गाड़ी और दो लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सभी 6 आरोपियों पर चालान बनाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश करेगी.

पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी

पकड़े गए 6 लोगों में से एक नाबालिग है. इनके पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सास ली है. क्योंकि यह चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया की आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था, जिसके बाद इन्हे पकड़ लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान स्मार्ट कलेक्सन, अरविन्द गुप्ता, बाबा केशरवानी के यहां चोरी की बात को कबूल किया है.

Intro:रीवा जिले जवा तहसील अंतर्गत जवा थाने में कई दिनों से चोरी की बारदात होती रही जिसके कारण सभी लोग परेसान थे लेकिन थाना प्रभारी पवन शुक्ला के निर्देशन में कळ् हुए दो चोरी के बारदात को दो घंटे में ही चोरो को पकड़ कर हवालात में दाल दिए।
शातिर चोर अपनी खुद की गाड़ी से चोरी का माल को लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।
जहा पर प्रभारी ने अपने पुलिस बळ् के साथ सभी मुजरिमो को पकड़कर धारा 457 और धारा 380 के तहत प्रकरण जब्त कर न्यायलय में पेश कर दिए।
पकड़े गए मुजरिमो के साथ एक इंडिका गाड़ी और 2लाख का सामान व कुछ नगद बरामद हुए।Body:पकड़े गये चोरी के मुजरिम।

पूर्व में कई बारदातो को दे चुके है अंजाम।

        जवा / जवा थाने के अंतर्गत हो रहे चोरी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा था जो कुछ समय पहले एक ही दिन तीन चोरियां हुयी थी जिसमे एक बेलेरो गाड़ी और दो अन्य चिड़िया हुयी थी जिसके कारण लोगो में दहसत व्याप्त था लेकिन 6 सितंबर की दो चोरी होने से प्रभारी जवा ने सक्रियता दिखाते हुए  अपने पुलिस बल के साथ 6 लोगो को धर दबोचा
जिसमे एक नाबालिक था और बाकी बालिग थे इनके पकडे जाने से क्षेत्र वासियो ने राहत की सास ली। पकड़े गए मुजरिमो में  मोहित मांझी पिता छोटे लाल मांझी उम्र 18 वर्ष जवा, राजीव तिवारी पिता पुष्पराज तिवारी उम्र 24 वर्ष सगरा रीवा, अभिषेक पटेल पिता सुरेंद्र पटेल उम्र 21 वर्ष कदैला बैकुण्ठपुर, मुकेश पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 23 वर्ष जवा, कुलल्दीप पटेल पिता अखिलेश पटेल उम्र 21वर्ष जिसे पकड़कर धारा
457, 380, के तहत आज दिनांक 7 सितंबर को
न्यायलय मे पेश किया गया।
जिसमें थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया हम पूर्व में हुए चोरियों के बारे में अपनी जाल बिछा दिए थे और आज उसी के कारण इन लोगो को पकड़ने में कामयाब हुए  एक घटना 10 दिन पहले की थी और दो घटनाये कल की है  जिसे दो घंटे के अंदर ही मुजरिमो को पकड़ कर हवालात के हवाले कर दिए।   
पकड़े गए मुजरिमो से पूछताश के दौरान तीनो संस्थान के नाम स्मार्ट कलेक्सन जवा, अरविन्द गुप्ता जवा, बाबा केशरवानी जवा के यहा चोरी की वारदात को कबूल किये, साथ ही उनके पास से एक गाड़ी के साथ 2 लाख का सामान व कुछ नगद बरामद किये गए।
         इस कार्य में मुजरिमो को पकड़ने में सहयोग करने बाले थाना जवा के एएसआईं एल पी बुनकर,बद्री प्रसाद वर्मा, आरक्षक शंकर जैसवालआदि पुलिस बल मौजूद रहे।

रिपोर्ट/ कुशमेंद्र सिंह

          Etv bharat

               जवा

Conclusion:ये जवा थाने की सबसे बड़ी उपलब्धि है ऐसे प्रभारी के सक्रियता से मुजरिमो र शिकंजा कसा जा सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.