ETV Bharat / state

मुरैना में स्कूटी सवार साहित्यकार को सांड़ ने उठाकर फेंका, दर्दनाक मौत - MORENA STRAY CATTLE

मुरैना की सड़कों पर आवारा मवेशियों का आतंक है. साड़ों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं. कभी-कभी जान पर आ जाती है.

Morena bull attack man death
साहित्यकार को सांड ने उठाकर फेंका, दर्दनाक मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 3:33 PM IST

मुरैना: पिछले दिनों मुरैना कलेक्टर के निर्देश पर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या कम हो गई थी. लेकिन अब ये अभियान अब बंद हो गया है. ऐसे में शहर सहित अंचल की सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ गई है. इससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. इसी कड़ी में स्कूटी से अपने गांव डोंगरपुर लोधा जा रहे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ को जींगनी गांव के पास सांड़ ने उठाकर फेंका. उनकी मौत हो गई.

स्कूटी से जा रहे थे वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ

बता दें कि मुरैना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा इलाके में रहने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ गुरुवार को अपनी स्कूटी से डोंगरपुर लोधा गांव जाने के लिए निकले. जब भगवती प्रसाद नेशनल हाइवे -552 स्थित जींगनी गांव के बीच से निकल रहे थे, तभी बीच सड़क पर दो सांड़ आपस में लड़ते हुए नजर आए. भगवती प्रसाद ने साड़ों से अपनी स्कूटी बचाते हुए निकालने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान वह सांड़ का शिकार हो गए.

काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे

इसी दौरान साड़ उनकी स्कूटी से टकरा गए. स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, जिससे भगवती प्रसाद सड़क पर जा गिरे, जिससे उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. बताया गया है कि जहां उनका एक्सीडेंट हुआ था, वहां कोई मौजूद नहीं था. काफी देर तक सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहने के बाद लोगों की नजर पड़ी. परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां इमरजेंसी डियूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया.

मुरैना: पिछले दिनों मुरैना कलेक्टर के निर्देश पर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या कम हो गई थी. लेकिन अब ये अभियान अब बंद हो गया है. ऐसे में शहर सहित अंचल की सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ गई है. इससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. इसी कड़ी में स्कूटी से अपने गांव डोंगरपुर लोधा जा रहे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ को जींगनी गांव के पास सांड़ ने उठाकर फेंका. उनकी मौत हो गई.

स्कूटी से जा रहे थे वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ

बता दें कि मुरैना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा इलाके में रहने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ गुरुवार को अपनी स्कूटी से डोंगरपुर लोधा गांव जाने के लिए निकले. जब भगवती प्रसाद नेशनल हाइवे -552 स्थित जींगनी गांव के बीच से निकल रहे थे, तभी बीच सड़क पर दो सांड़ आपस में लड़ते हुए नजर आए. भगवती प्रसाद ने साड़ों से अपनी स्कूटी बचाते हुए निकालने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान वह सांड़ का शिकार हो गए.

काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे

इसी दौरान साड़ उनकी स्कूटी से टकरा गए. स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, जिससे भगवती प्रसाद सड़क पर जा गिरे, जिससे उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. बताया गया है कि जहां उनका एक्सीडेंट हुआ था, वहां कोई मौजूद नहीं था. काफी देर तक सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहने के बाद लोगों की नजर पड़ी. परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां इमरजेंसी डियूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.